ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब तक जिले में 46000 बने नये वोटर

अब तक जिले में 46000 बने नये वोटर

-आओ वोटर बनें पडरौना। निज संवाददाता एक नवंबर से 27 नवंबर के बीच में 46089

अब तक जिले में 46000 बने नये वोटर
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाWed, 01 Dec 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

-आओ वोटर बनें

पडरौना। निज संवाददाता

एक नवंबर से 27 नवंबर के बीच में 46089 लोगों ने फार्म 6 भर कर वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिये आवेदन किया है। इसमें 18 से 19 साल उम्र के 12802 युवाओं ने पहली बार आवेदन किये हैं। निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने व हटाने का बुधवार को अंतिम फीगर आएगा।

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान एक से 30 नवंबर तक चला है। अभी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 27 नवंबर तक हुए पुनरीक्षण कार्य की रिपोर्ट मिली है। इसके तहत 46089 लोगों ने फार्म 6 भर कर वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिये आवेदन किये है। इसी प्रकार से 12802 युवा 23976 महिलाओं ने आवेदन की हैं। जबकि वोटर लिस्ट से नाम 5582 मृतकों के नाम हटाने के लिये आवेदन आएं है। इसी प्रकार से शिफ्टेड 3998, डुप्लीकेट 3807 फार्म आएं है। इस प्रकार से वोटर लिस्ट से 13387 लोगों के नाम वोटर लिस्टेड से हटाये जाएंगे।

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य एक से 30 नवंबर तक चला है। इसका फाइनल फीगर एक दिसंबर को मिलेगा। 27 नवंबर तक 46089 लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने तथा 13387 लोगों के नाम हटाने के लिये आवेदन मिले हैं।

व्यास उमराव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें