ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआशा व निगरानी समिति से बात कर जानी ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट अभियान की हकीकत

आशा व निगरानी समिति से बात कर जानी ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट अभियान की हकीकत

कुशीनगर। वरिष्ठ संवाददाता सुखसवलिया गांव में सीएम ने निगरानी समिति की सदस्य आशा व...

आशा व निगरानी समिति से बात कर जानी ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट अभियान की हकीकत
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाThu, 27 May 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर। वरिष्ठ संवाददाता

सुखसवलिया गांव में सीएम ने निगरानी समिति की सदस्य आशा व ग्राम प्रधान से बातचीत कर गांव में ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट अभियान की हकीकत जानी। सर्वे के साथ ही लोगों को दवाएं दी जा रही हैं, कोरोना जांच हो रही है या नहीं, यह जानने का प्रयास किया। जवाब से संतुष्ट नजर आए। निगरानी समिति की सराहना करते हुए कहा कि आपका काम अच्छा है मगर कोरोना की जंग अभी खत्म नहीं हुई है। तब तक काम जारी रहना है, जब तक जंग जीत न ली जाए।

महिला ग्राम प्रधान से बातचीत के क्रम में सीएम ने पूछा कि ग्राम में निगरानी समिति कार्य करती है। कितने लोग हैं तथा क्या कार्य करते हैं। फिर उन्होंने आशा से बात की पूछा क्या करती है, किसी को दवा भी देती हैं। किसको दवा देती हैं। आशा ने बताया कि जिसको सर्दी बुखार होता है, उसे दवा दी जाती है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि चिन्हित लोगों की सूची किसे सौंपती हैं, जांच की टीम आती है कि नहीं, अभी तक कितने लोगों को दवा दिया है, यहां कितने कोरोना पीड़ित हैं, उनका इलाज चल रहा है कि नही, डॉक्टर बराबर विजिट करते हैं कि नहीं। आशा ने सभी सवालों के जवाब सही दिए। ग्राम प्रधान को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गांव में सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई आपकी जिम्मेदारी है बरसात में दिमागी बुखार की समस्या आ सकती है। उसकी भी दवा हम भेज रहे हैं। जांच करवाईएगा। अंत में सीएम ने कहा कि बहुत अच्छा काम कर रहे हैं आप लोग। सरकार आप की मदद करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें