ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशऑपरेशन तमंचा के तहत प्रभावी कार्रवाई करें : एसपी

ऑपरेशन तमंचा के तहत प्रभावी कार्रवाई करें : एसपी

पडरौना। निज संवाददाता एसपी सचिन्द्र पटेल ने रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में...

ऑपरेशन तमंचा के तहत प्रभावी कार्रवाई करें : एसपी
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाMon, 25 Oct 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

पडरौना। निज संवाददाता

एसपी सचिन्द्र पटेल ने रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन तमंचा के तहत प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गोष्ठी के प्रारम्भ में जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया। इसमें पुलिस कर्मियों द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। इसके बाद अपराध गोष्ठी प्रारंभ हुआ। इसमें एसपी ने ऑपरेशन तमंचा के अन्तर्गत सभी स्रोतों आदि के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अज्ञात अभियोगों का वर्क आउट करने, गौ तस्करी और गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अवैध शराब, मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाय।

एसपी ने निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र की बीट प्रणाली चुस्त दुरुस्त की जाय, बीट आरक्षी अपने बीट क्षेत्र के गणमान्य लोगों से निरन्तर संपर्क में रहें। बीट क्षेत्र के असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रखकर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाय। टॉप 10 में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा जेल से जमानत पर निकलने वाले अथवा जेल से छुटने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। गोष्ठी में आगामी त्योहार दीपावली, छठ पुजा के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की गयी। गोष्ठी में एएसपी, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञान, निरीक्षक रेडियो, आशुलिपिक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक, प्रभारी डीसीआरबी, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-112, प्रभारी यातायात आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें