ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचेतावनी के बावजूद गायब मिली शिक्षिका का रोका वेतन

चेतावनी के बावजूद गायब मिली शिक्षिका का रोका वेतन

अहिरौली बाजार। हिन्दुस्तान संवाद खण्ड शिक्षा अधिकारी सुकरौली उदयशंकर राय ने शनिवार को...

चेतावनी के बावजूद गायब मिली शिक्षिका का रोका वेतन
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाSun, 12 Sep 2021 04:42 AM
ऐप पर पढ़ें

अहिरौली बाजार। हिन्दुस्तान संवाद

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुकरौली उदयशंकर राय ने शनिवार को सुकरौली ब्लॉक के बेलवा बलुआ स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल में चेतावनी के बावजूद गायब शिक्षिका का वेतन रोक दिया।

पिदले 8 सितंबर को विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बीईओ ने सभी शिक्षकों को हिदायत दी थी कि कोई भी अध्यापक बिना सूचना के अनुपस्थित नहीं रहेगा, लेकिन बीईओ के दोबारा विद्यालय का निरीक्षण करने पर शिक्षिका गायब मिली। निरीक्षण के दौरान मिड डे मील, छात्र उपस्थिति से वह सन्तुष्ट दिखे तथा अध्यापक अनुपस्थिति से असंतुष्ट दिखे। बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाली शिक्षिका कौशर परवीन का वेतन काटने की संस्तुति बीएसए से की है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे और पूरे मनोयोग के साथ बच्चों को पढाएं, हमारा सहयोग उनके साथ रहेगा। इस अवसर पर पल्लवी सिंह, रीना सिंह, नम्रता पाण्डेय, प्रतिभा शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, सुधा राव, रामानुज सिंह, पंकज कुमार, शिक्षामित्र रविन्द्र गुप्ता, ग्राम प्रधान जितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें