Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पडरौनाSaree Khurd village in 8 days in 15 days in the shadow of awe

15 दिन में 8 मौत पर साड़ी खुर्द गांव खौफ के साये में

पडरौना। संदीप त्रिपाठी पडरौना के साडी खुर्द गांव में पिछले 15 दिनों में 8

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाSun, 16 May 2021 10:10 PM
share Share

पडरौना। संदीप त्रिपाठी

पडरौना के साडी खुर्द गांव में पिछले 15 दिनों में 8 लोगों की मौत होने से ग्रामीण खौफ के साये में जीवन जी रहे हैं। गांव की गलियां सूनीं रहने के साथ लोग घरों में कैद हैं। गांव में सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के साथ सांस फूलने के कारण लगातार एक के एक बाद एक की मौत होने से लोग सहमें हुये हैं। इससे गांव के चौराहे से लेकर पंचायत भवन समेत सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कहीं भी शोरगुल नहीं सुनाई दे रहा है। खेतीबारी करने वाले किसान भी घरों में कैद हैं। गांव में मौतों का सिलसिला जारी है। शनिवार की रात सेवानिवृत्त शिक्षक की हुई मौत से डरे लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।

पडरौना तहसील क्षेत्र के गांव साडी खुर्द गांव चार टोले में बंटा हुआ है। इसमें बंजारापट्टी उत्तरी, साड़ी खुर्द, बंजारापट्टी दक्षिणी, बजारी टोला शामिल है। इन टोलों में सर्वाधिक मौत बंजारापट्टी दक्षिणी में हुई है। इस टोले के इम्तियाज, अलीहुसेन, अमीरुल्लाह, मुस्तकिम के साथ शनिवार की रात शरीफ वारसी (सेवानिवृत्त शिक्षक ) का निधन हो गया। इसके चलते इस टोले के लोगों का बुरा हाल है। गांव में अब भी तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार है। इन मौतों के बाद ग्रामीणों में कोरोना का डर इस कदर डरे है कि लोग एक-दूसरे से मिलने से भी परहेज कर रहे हैं, घर से बाहर निकलने में भी लोग सौ बार सोच रहे हैं। ईद के त्योहार पर हमेशा चहल पहल रहने वाले इस गांव में सन्नाटा पसरा रहा। लोग दूर से तथा मोबाइल पर फोन कर और सोशल मीडिया के माध्यम से गांव के लोगों को भी ईद की शुभकामनाएं दी। पिछले दस दिनों में पांच और 15 दिनों में 8 लोगों की लगातार हुई मौत से लोगों को अंदर से हीलाकर रख दिया है। इसके खौफ से गांव के प्राथमिक स्कूल, बंजारापट्टी चौराहा व पंचायत भवन में जुटने वाले लोग भी अपने घरों में कैद हैं। कोरोना के डर और उसके संक्रमण से बचाव के लिए लोगों ने खुद ही गांव में लॉकडाउन लगा दिया है। जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए लोग बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें