ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसपहा ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल सफल

सपहा ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल सफल

सपहा। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय सीएचसी पर बिड़ला ग्रुप की ढाढ़ा चीनी मिल द्वारा ऑक्सीजन...

सपहा ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल सफल
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाSun, 19 Sep 2021 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

सपहा। हिन्दुस्तान संवाद

स्थानीय सीएचसी पर बिड़ला ग्रुप की ढाढ़ा चीनी मिल द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराने के बाद शनिवार को ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। इस प्लांट में नगर पालिका परिषद कुशीनगर का भी अन्य कामों में सहयोग रहा है। अस्पताल प्रशासन एवं प्लांट को गतिशील कर रहे टेक्निशियनों की मानें तो अगले सप्ताह से ऑक्सीजन गैस का निर्माण शुरू हो जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन गैस को लेकर मची मारामारी और जान की हुई क्षति के बाद राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में सभी सीएचसी व जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन प्लांट से लैस करने का निर्णय लिया। इसी के तहत कसया सीएचसी से संबद्ध सपहां सीएचसी पर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। ढ़ाढ़ा चीनी मिल ने लगभग 40 लाख की लागत से प्लांट एवं उससे जुड़ी मशीनरी यहां लगाया है। प्रारंभिक चरण में प्रशासन के निर्देश पर कुशीनगर नगरपालिका प्रशासन ने लगभग 35 लाख रूपये खर्च कर प्लांट हाउस बनवाने के साथ-साथ बेड तक पाइप लाइन बिछाने एवं अल्ट्रासउंड एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन को लगवाने का कार्य किया। दूसरे चरण में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से 100 केवी का जनरेटर भी लगाया जा रहा है। ईओ प्रेमशंकर गुप्त ने बताया कि ट्रायल सफल रहा। दो-चार दिन में ऑक्सीजन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें