ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएक प्रधान, 11 बीडीसी व 58 ग्रापं सदस्य निर्वाचित घोषित

एक प्रधान, 11 बीडीसी व 58 ग्रापं सदस्य निर्वाचित घोषित

कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की मतगणना के बाद एक प्रधान,...

एक प्रधान, 11 बीडीसी व 58 ग्रापं सदस्य निर्वाचित घोषित
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाTue, 15 Jun 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की मतगणना के बाद एक प्रधान, 11 बीडीसी व 58 ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित किये गये। कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के दस ब्लाकों में मतगणना पूरी हुई। बारिश के बाद भी मतगणना केन्द्रों पर लोगों में उत्साह देखने को मिला। 12 जून को रिक्त सीटों पर पंचायत उप चुनाव हुआ था।

फाजिलनगर संवाद के अनुसार विकास खण्ड के चार गांवों में कुल 12 ग्राम पंचायत सदस्यों का मतदान हुआ था। सोमवार को नौ बजे से शुरु हुए मतगणना गयारह बजे तक समाप्त हो गयी। इसमें शेरपुर बड़हरा में एक वार्ड में हुए चुनाव मे संगीता देवी, बड़हरा में बन्दना देवी मधुरिया में दो वार्डो में हुए चुनाव में रिंटू व सोनू ने जीत हासिल किया जबकि लवकुश पूरब पट्टी के आठ वार्डो में हुए चुनाव में कमलावती देवी, साबित्री देवी, नबीरसुल, झबिया देवी, जग्गू, शिवनारायण, भोला तथा बबिता देवी वार्ड पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई।

हाटा संवाद के अनुसार क्षेत्र के‌ दो‌ ग्रामसभाओं में रिक्त पांच सदस्यों के लिए हुए उपचुनाव का मतगणना सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। बरसात के कारण एक घंटे विलंब से शुरू हुए दो गांवों के मतगणना में सकरौली के वार्ड संख्या 5 से रामकिशोर ,13 से सुनील कुमार यादव ,14 से रामनगीना और 15 से सुशीला देवी ‌विजयी घोषित हुई। जबकि परासखाड़ के वार्ड संख्या 13 से संतोष दुबे विजयी घोषित किये गए। इस दौरान तहसीलदार हाटा सुकमा प्रसाद विश्वकर्मा, सीओ कसया पीयूषकान्त राय, कोतवाल जयप्रकाश पाठक, आरो प्यारेलाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल सिह, बीडीओ भावना सिह ,प्रभारी एडीओ पंचायत विनोद कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

विशुनपुरा संवाद के अनुसार सोमवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया l इसमें तीन ग्रामपंचायत वार्ड सदस्य तथा छह बीडीसी का परिणाम शामिल है l विकास खंड के पांच बीडीसी वार्ड में दो प्रत्याशियों का वोट एक ही बक्से में पड़ गया था l जिसके कारण एआरओ द्वारा परिणाम घोषित नही किया था l दोबारा चुनाव के बाद मतगणना सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय सभागार मे किया गया l इसमें क्षेत्र पंचायत संख्या 55 भुजौली से इंद्रजीत,63 दुबौली से मेवाती देवी,88 पचफेड़ा से मीना देवी, 94 गंभीरिया से चन्द्रकांला देवी, 97 सिंघापट्टी से मन्नी देवी विजई घोषित हुई l इसी प्रकार वार्ड संख्या 126 अवैध पर्चा ख़ारिज होने के बाद रिक्त बीडीसी क्षेत्र से रनीता देवी विजई हुई l इसी तरह ग्रामपंचायत अहिरौली से वार्ड सदस्य के लिए तूफानी, निर्मला, तथा नंदकिशोर निर्वाचित हुए l इस दौरान जटहा बाजार एसओ नंदा प्रसाद पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें