अन्तरराज्ययीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 12 जनवरी से
Padrauna News - कुशीनगर के बसडीला पाण्डेय में राष्ट्रीय एकता मंच की बैठक हुई, जिसमें 12, 13 और 14 जनवरी को राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की...

कुशीनगर। विकास खंड तमकुही के ग्राम पंचायत बसडीला पाण्डेय में राष्ट्रीय एकता मंच की आवश्यक बैठक रविवार को वॉलीबॉल ग्राउंड में हुई। इसमें गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्व सम्मति से 12, 13 व 14 जनवरी को वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। इसमें बिहार के छपरा व बेगूसराय, उत्तर प्रदेश की एनई रेलवे गोरखपुर, आगरा, स्टेडियम देवरिया, सैफई व हरियाणा के अलावा स्थानीय टीमें प्रतिभाग करेंगी। बैठक के दौरान आयोजक डा. सत्येन्द्र पांडेय के अलावा पवन सिंह, शमशाद अंसारी, राणा प्रताप सिंह, सुनील द्विवेदी, सोनू शाही, सूबेदार अंसारी, गिरीश पांडेय, श्रीकृष्ण गुप्ता, विस्मिल्ला अंसारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।