ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपंचायत चुनाव से ही मालखाने में हैं 280 से अधिक शस्त्र

पंचायत चुनाव से ही मालखाने में हैं 280 से अधिक शस्त्र

कसया। राकेश चंद पांडेय कसया थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान थाने में...

पंचायत चुनाव से ही मालखाने में हैं 280 से अधिक शस्त्र
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाSun, 01 Aug 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कसया। राकेश चंद पांडेय

कसया थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान थाने में जमा किये गये 280 से अधिक शस्त्र अभी भी मालखाने में हैं। हेड मुहर्रिर के तबादले से शस्त्र की वापसी में अड़चन आयी है। विशुनपुरा थाने के हेड मुहर्रिर ने तैनाती के बाद भी यहां आने में देर की, जिससे यह नौबत आ पड़ी।

जिले में 29 मई को पंचायत चुनाव हुआ था। चुनाव के पहले ही थाना क्षेत्र के तीन सौ से अधिक शस्त्र धारकों के असलहे पुलिस कर्मियों ने थाने में जमा करा लिया था। जब असलहों को शस्त्र धारकों को दिये जाने का समय आया तभी थाने के हेड मुहर्रिर का तबादला दूसरे थाने में हो गया। चुनाव के बाद शस्त्र धारक अपने शस्त्र लेने के लिए थाने का चक्कर लगाने लगे। बाद में पता चला कि जब तक नये हेड मुहर्रिर ज्वाइन नहीं कर लेंगे तब तक उनके असलहे रिलीज नहीं हो सकेगा। विशुनपुरा थाने से आया हेड मुहर्रिर यहां ज्वाइन नहीं कर रहा था। सीओ के साथ ही एसपी तक मामले का संज्ञान में आने के बाद उसने तीन दिन पहले कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद भी अभी सिर्फ 10 शस्त्र ही थाने से रिलीज हो सके हैं। अभी भी 280 से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारक अपने शस्त्रों को रिलीज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रहे हैं। इस संबंध में सीओ पीयूष कांत राय ने कहा कि हेड मुहर्रिर ने ज्वाइन कर लिया है। असलहाधारियों को उनके शस्त्र रिलीज किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें