रोडवेज बस चलाने की मांग
Padrauna News - कुशीनगर में, पडरौना से गोरखपुर जाने के लिए रोडवेज बसें नहीं चलती हैं, जिससे व्यापारियों, छात्रों और ग्रामीणों को यात्रा में कठिनाई होती है। क्षेत्र के निवासियों ने रोडवेज बसों के संचालन की मांग की है,...

कुशीनगर। पडरौना से रामकोला, टेकुआटार, सोहसा मठिया होते हुए हाटा, गोरखपुर और पडरौना से सेमरा धूसी अहिरौली बाजार होते हुए हेतिमपुर के रास्ते गोरखपुर तक के लिए रोडवेज बस नहीं चलती। इससे क्षेत्र की व्यापारियों छात्रों और ग्रामीणों को यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के महंथ यादव, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश ओझा, दूधनाथ मद्धेशिया, मंटू राव, रामकिशुन आदि लोगों ने बताया कि पडरौना और गोरखपुर जाने के लिए रोडवेज की बस संचालित नहीं होती है। बहुत पहले इन मार्गों पर रोडवेज की बस चलने से यात्रियों को गोरखपुर और जिला मुख्यालय पर आने-जाने में काफी सुविधा थी। बस संचालन बंद अब नहीं होता है। उन्हें निजी वाहन से यात्रा करने में अधिक खर्च वहन करना पड़ता है। प्राइवेट वाहनों के चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल लेते हैं। लोगों ने इस मार्ग पर रोडवेज की बस चलाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।