ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपीएसपी परीक्षा में कुशीनगर के होनहारों का परचम

यूपीएसपी परीक्षा में कुशीनगर के होनहारों का परचम

पडरौना। निज संवाददाता कुशीनगर के तीन युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में परचम लहराया है।...

यूपीएसपी परीक्षा में कुशीनगर के होनहारों का परचम
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाSun, 26 Sep 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

पडरौना। निज संवाददाता

कुशीनगर के तीन युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में परचम लहराया है। पडरौना के दो युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा बाजी मारकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसमें एक युवा आईएएस व दो युवा आईपीएस बने। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर युवाओं के घर जश्न का माहौल है तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

आईएएस बने आदित्य को मिली 605 वीं रैंक

पडरौना। पडरौना नगर के रामलीला मैदान निवासी रिटायर कानूनगो जगदीश जायसवाल का पोता व समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन वन विनोद कुमार गुप्ता तथा समस्तीपुर सरायरंजन प्रखंड की सीडीपीओ रश्मिशिखा के बड़े बेटे आदित्य कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में पास कर जिले का नाम रोशन किया है। उसने पांचवीं बार में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर 605 अंक प्राप्त कर आईएएस बने है। पढाई में होनहार आदित्य कुमार ने विद्या विहार एक्सीडेंटल पूर्णिया मणिपाल इंजीनियरिंग करने के बाद तैयारी में जुट गये। यूपीएससी के पूर्व आदित्य ने सेंट्रल आर्म्स फोर्स सीएएफ 2019 के परीक्षा परिणाम में ग्रुप एक में भी सफलता हासिल की थी। उसके सफलता पर जयप्रकाश नगर के सभासद व भाई चन्दन जायसवाल, चाचा प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, विश्वनाथ, रामसवारे पाठक, दीपक कुमार, विकास कुमार आदि बधाई दी है।

पडरौना के मुकुंद टिबड़ेवाल बने आईपीएस

पडरौना। पडरौना के कारोबार राजेंद्र टिबड़ेवाल के बेटे मुकुन्द टिबड़ेवाल उर्फ माधव टिबड़ेवाल ने 200 अंक प्राप्त कर आईपीएस बने हैं। पढाई में होनहार मुकुंद ने हाईस्कूल 2010 व इंटर 2012 में सेंट थ्रेसेस स्कूल पडरौना से पास कर आईआईटी कानुपर से 2016 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया। मुकुंद ने इसके पूर्व यूपीएससी 2017 की परीक्षा में 546 रैंक हासिलकर भारतीय पोस्ट एडं टेलिकम्युनिकेशन अकाउंट एडं फाइसेंस सर्विस (IP&TAFS) के पद दो साल की ट्रेनिंग पूरी कर जयपुर में एक साथ से तैनात है। यूपीएससी 2020 की परीक्षा में 200 वीं रैंक हासिल कर आईपीएस बने है। उनके सफलता पर परिवार में जश्न का माहौल है।

इंस्पेक्टर का भतीजा बना आईपीएस

अहिरौली बाजार। अहिरौली बाजार के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह का भतीजा ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में बाजी मारते हुए आईपीएस में चयनित हुआ है। गाजीपुर जिले के गौरा बाजार निवासी इंस्पेक्टर अहिरौली बाजार के भतीजे ऋषि कुमार सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 179 रैंक लाकर आईपीएस बना है। इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि भतीजा ऋषि कुमार सिंह के पिता कृषि विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं मां नीलम सिंह गृहिणी है। उसके दादा पीजी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। ऋषि कुमार सिंह ने कक्षा छह तक की प्रारंभिक शिक्षा सोनभद्र से, हाईस्कूल गोरखपुर से, इंटर लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल से करने के बाद बीटेक बिरला टेक्निकल इंस्टीट्यूट पिलानी राजस्थान से किया। वह लगातार तैयारी में जुटा रहा। इसके पहले आईएफएस की परीक्षा में टॉप कर पहला रैंक हासिल किया। आईएफएस में चयनित होने के बाद भी वह दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी करने में जुटे रहे और इस बार 179 वां रैंक हासिलकर आईपीएस बने हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें