ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिले के 935 गांवों में प्रधानों व ग्रापं सदस्यों ने ली ऑनलाइन शपथ

जिले के 935 गांवों में प्रधानों व ग्रापं सदस्यों ने ली ऑनलाइन शपथ

कुशीनगर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान पहली बार गांवों में डिजिटल शपथ ग्रहण कराया...

जिले के 935 गांवों में प्रधानों व ग्रापं सदस्यों ने ली ऑनलाइन शपथ
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाWed, 26 May 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान पहली बार गांवों में डिजिटल शपथ ग्रहण कराया गया। मंगलवार को कुशीनगर जिले के 935 गांवों में ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने ऑनलाइन पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सुबह 10 बजे गांव के पंचायत भवनों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शपथ ग्रहण शुरू हुआ। इस दौरान सभी ब्लॉकों के सभागार में बैठे बीडीओ व एडीओ ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण की मॉनीटरिंग की। कोविड से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग समेत अन्य प्रोटाकॉल का भी पालन कराया गया। कहीं-कहीं इंटरनेट के चलते शपथ ग्रहण में देरी भी हुई। शपथ ग्रहण करने के दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्य उत्साहित नजर आए। पांच स्थान-पांच रिपोर्टर की पेश है रिपोर्ट...

फाजिलनगर में 63 प्रधानों ने सदस्यों संग ली शपथ

फाजिलनगर। कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन शपथ ग्रहण के दौरान फाजिलनगर के 80 ग्राम पंचायतों में से 63 ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जबकि ब्लॉक के 17 नव निर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण से वंचित रह गए। शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को मंगलवार को वर्चुअल शपथ दिलाई गई। फाजिलनगर ब्लॉक के कई गांवों में इंटरनेट की समस्या के चलते संबंधित ग्राम सभाओं के सचिवों ने गांव के प्राथमिक विद्यालयों पर पहुंच शपथ ग्रहण कराया। अन्य गांव के प्रधानों को बीडीओ रमाकांत ने वर्चुअल शपथ दिलाई। क्षेत्र के शंकर पठखौली, धनहा, भठही बुजुर्ग, भड़सरवा, पोखरभिंडा, छट्ठू कटेया, अमवा, लवकुश पूरबपट्टी, खैरटिया, कनौरा, परसौनी, रामपुर उर्फ खुसहाल टोला, नाथापट्टी, लवकुश पश्चिम पट्टी, महासोन, महुअवा बुजुर्ग, गुरवलिया गांव के प्रधान शपथ ग्रहण से वंचित रह गए।

खड्डा में 72 ग्रामसभाओं के प्रधानों ने ली शपथ

खड्डा। कोरोना महामारी के चलते खड्डा ब्लॉक के 72 ग्रामसभाओं के नवनिर्वाचित प्रधानों ने पहली बार गांव के ही प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवनों पर वर्चुअल शपथ लिया। बीडीओ आनन्द प्रकाश, एडीओ पंचायत सीताराम, सेक्रेटरी रविंद्र प्रसाद, अरुण गौंड़, संतोष गुप्ता द्वारा खड्डा ब्लाक के 72 प्रधान व गांव के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई गयी। इस दौरान नवनिर्वाचित प्रधानों ने कहा कि पहली बार वे डिजिटल तरीके से शपथ ग्रहण कर रहे हैं। इंटरनेट सेवा सही रहने से बड़ी जल्दी शपथ ग्रहण हो गया। शपथ ग्रहण के बाद प्रशासक के तौर पर गांव ही समितियां गांव की सरकार चलाएंगी।

सुकरौली में आधे घंटे देरी से शुरू हुआ शपथ ग्रहण

सुकरौली। सुकरौली ब्लॉक के सभागार में मंगलवार को शासन के निर्देश पर बीडीओ सुप्रिया व एडीओ पंचायत सुकरौली रामअशीष गौतम द्वारा 66 ग्राम पंचायतों में से महज 51 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की वर्चुअल शपथ दिलाई गई। सुकरौली ब्लॉक के 15 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम होने के चलते ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इस शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके। इंटरनेट की समस्या के चलते वर्चुअल शपथ निर्धारित समय 10 बजे से लगभग आधे घंटे देरी से शुरू हुआ। संबंधित ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सचिवों द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर उपस्थित होकर ग्राम प्रधान व सदस्यों को लैपटाप के माध्यम से वर्चुअल शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत नवापार में पंचायत सचिव मिर्जाराशिद ने प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान व सदस्य को शपथ दिलाई।

तमकुहीराज में 95 के सापेक्ष 88 प्रधानों ने ली शपथ

तमकुहीराज। तमकुहीराज क्षेत्र के 95 ग्राम पंचायतों में 88 ग्राम पंचायतों के प्रधानों का शपथ ग्रहण मंगलवार को संपन्न हो गया। सात ग्राम प्रधान कोरम पूर्ति के अभाव में शपथ लेने से वंचित हो गए। वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब ब्लॉक की 88 ग्राम पंचायतें विकास कार्यों को नई आयाम देंगी। वहीं, शपथ से वंचित प्रधान शीघ्र सभी आवश्यक कोरम पूर्ति के बाद शपथ लेकर विकास का पहिया दौड़ाएंगे। वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कुछ देर तक कनेक्टिविटी की समस्या भी रही, लेकिन तय समय पर ब्लॉक में तैनात सभी 12 सचिवों ने अपने-अपने ग्राम पंचायतों के सभी नव निर्वाचित प्रधानों को वर्चुअल शपथ ग्रहण सम्पन्न कराने में मदद की जबकि ब्लॉक के लबनिया, पुरैना कटेया, आहलादपुर, धनौजी, सुल्तानपुर, अमरवा बुजुर्ग व पड़री विशुनदयाल के प्रधान कम सदस्य संख्या होने व कोरम पूर्ति के अभाव में शपथ लेने से बंचित रह गए।

हाटा ब्लॉक में तीन को छोड़ सभी ने ली शपथ

हाटा। हाटा ब्लॉक कार्यालय से एसडीएम व बीडीओ भावना सिंह द्वारा क्षेत्र के तीन प्रधान को छोड़ कर बाकी‌ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। ब्लॉक में कुल 53 ग्राम प्रधानों में पकड़ी व रामपुर पौटवा तथा चिरगोड़ा में सदस्यों की संख्या कम होने के कारण यहां के नवनिर्वाचित प्रधान शपथ ग्रहण से वंचित रह गये हैं। बाकी 50 ग्रामप्रधानों ने वर्चुअल शपथ लिया। इस दौरान प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद द्विवेदी, सचिव बीएन राव, किशन राय, खंड प्रेरक सत्यव्रत राव आदि ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें