ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदस मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे डॉयल 112 पुलिस

दस मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे डॉयल 112 पुलिस

कसया। हिन्दुस्तान संवाद एसपी सचिन्द्र पटेल ने शनिवार को कसया थाने का आकस्मिक निरीक्षण...

दस मिनट में घटनास्थल पर पहुंचे डॉयल 112 पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाSun, 01 Aug 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कसया। हिन्दुस्तान संवाद

एसपी सचिन्द्र पटेल ने शनिवार को कसया थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सूचना मिलने पर 10 मिनट में डॉयल 112 पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। इसके साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रख रखाव के लिए भी निर्देशित किया।

थाने में पहुंचने पर एसपी ने सबसे पहले थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से संबंधित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों को उचित रख रखाव के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की। एसपी ने महिला पुलिस कर्मियों की गोष्ठी में उनके कार्य में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली एवं महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की। महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिया। बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं का समाधान की समीक्षा की। उन्होंने समय से बीट सूचना अंकित करने का निर्देश दिया। डायल 112 की समीक्षा में किसी भी घटना में 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया। प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं थानाध्यक्ष को करने के लिए निर्देशित किया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से संबंधित उपकरणों की साफ सफाई कराने को कहा जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद एसपी ने अपराधियों पर सतत निगरानी हेतु बनायी गयी ईगल टीम की समीक्षा की। इसमें अपराधियों की लिस्ट बनाकर चौकी और हल्कावार निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें