ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश100 लाभार्थियों में हुआ विद्युतचालित चाक का वितरण

100 लाभार्थियों में हुआ विद्युतचालित चाक का वितरण

सपहा। हिन्दुस्तान संवाद उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की तरफ से आज जो यह

100 लाभार्थियों में हुआ विद्युतचालित चाक का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाFri, 17 Sep 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सपहा। हिन्दुस्तान संवाद

उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की तरफ से आज जो यह विद्युत चालित चाक का वितरण किया जा रहा है, उससे समाज के युवाओं को मजबूती और संवर्धन प्राप्त होगा। साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे युवा अपने परिवार में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे और परिवार को आगे बढ़ाते हुए देश की उन्नति में सहयोग करेंगे।

ये बातें उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य लल्लन तिवारी ने कहीं। वह गुरुवार को कुशीनगर नगरपालिका स्थित खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र पर उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ के तत्वावधान में कुम्हार समाज के लोगों के लिए नि:शुल्क विद्युत चालित चाक वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि मिट्टी का बर्तन देश भक्ति की मिसाल है। माटी के बर्तनों से जब हम जल आदि पीते हैं, तो हम अपनी माटी को चूमते हैं। यह अपने आप में अपनी माटी से अपना प्यार ही है। कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने विभाग की अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को राज्य कार्यकारिणी सभा के अध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जगदंबा सिंह, योजना अधिकारी प्रशिक्षण आरएस श्रीवास्तव, प्रशिक्षक वीरेंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में अशोक, रामधनी, विष्णु दयाल, रितेश, हरिकेश, हरेश समेत 100 लाभार्थियों में चाक का वितरण किया गया। इस दौरान कृष्णमुरारी पांडेय, सहायक विकास अधिकारी रामकृपाल यादव, भाजपा नेता ओमप्रकाश वर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजपा अनिल प्रताप राव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें