कार की ठोकर से बालक की मौत, एक घायल
बड़हरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली चौकी के समीप बाजार में...

बड़हरागंज, हिन्दुस्तान संवाद।
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली चौकी के समीप बाजार में रविवार को पडरौना की ओर आ रही कार की ठोकर से एक साइकिल सवार 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई तो वहीं साइकिल पर पीछे बैठा एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। वहां पहुंची मिश्रौली चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आधार छपरा निवासी दरोगा जायसवाल का पुत्र आदर्श जायसवाल उम्र 10 वर्ष रविवार को करीब 11 बजे तमकुहीरोड से अपने ननिहाल आए लक्की जायसवाल को साइकिल पर पीछे बैठा कर मिश्रौली बाजार पहुंचा था। इसी दौरान पडरौना की ओर से तेज गति आ रही कार की ठोकर से आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा लक्की भी गंभीर रुप से घायल हो गया। कार चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मिश्रौली संजय शाही ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल लक्की का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
