ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसमय बढ़ाने से कारोबारी उत्साहित, टूट रहे कोविड नियम

समय बढ़ाने से कारोबारी उत्साहित, टूट रहे कोविड नियम

पडरौना। निज संवाददाता कोरोना संक्रमण में लागू पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दी जा रही...

समय बढ़ाने से कारोबारी उत्साहित, टूट रहे कोविड नियम
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाTue, 22 Jun 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पडरौना। निज संवाददाता

कोरोना संक्रमण में लागू पाबंदियों में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। अब सोमवार से शॉपिंग कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है। इससे कारोबारी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, छूट मिलने के बाद लोग संक्रमण से बेपरवाह हो गए हैं। इससे कोविड नियम जिले में टूटने लगी है। छूट मिलने से कारोबारी पटरी पर जरूर लौटने लगे हैं, लेकिन नियमों का पालन नहीं हुआ तो फिर उन्हें पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा।

सोमवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने पडरौना शहर के शॉपिंग कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट की पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। पाबंदियों की मार झेल चुके कारोबारी उत्साह से लबरेज हैं तो उनके सामने अब नियमों का पालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी तो कुशीनगर जिले में भी पाबंदियां लागू कर दी गईं। एक्टिव केस 500 से अधिक होने पर जिले में आंशिक कोरोना कर्फ्यू भी लगा रहा। जून महीने की शुरुआत से पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील दी जा रही है। सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शॉपिंग कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत थी। अब शासन की ओर से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक इन दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। समय बढ़ाए जाने पर कारोबारी काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन दुकानों पर बढ़ती भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा बना हुआ है। दरअसल, सोमवार को बड़े शॉपिंग कॉम्पलेक्स और रेस्टोरेंट खोला गया तो ज्यादातर लोग बगैर मास्क के ही खरीदारी करने पहुंच गए। गिने-चुने शॉपिंग कॉम्पलेक्सों में थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी तो इक्का-दुक्का जगहों पर ही सेनेटाइजर मिला। यही हाल रेस्टोरेंट का भी रहा। अधिकांश रेस्टोरेंट के बाहर सेनेटाइजर की व्यवस्था ही नहीं की गई थी। कुछ दुकानदारों ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की तो लोग संक्रमण को खत्म बताते हुए नियम मानने से इनकार कर दिए। कारोबारियों का कहना है कि समय बढ़ाए जाने से कारोबार को गति मिलेगी, लेकिन अब उनके सामने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना चुनौती बन गई है। ग्राहकों से निवेदन करने के बाद भी वह मास्क नहीं पहन रहे है। अब मास्क के लिए तो ग्राहकों से विवाद नहीं कर सकते। पाबंदियों की मार झेलने के बाद डूबी पूंजी को निकालने का यही सही समय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें