ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतीन देशों के राजदूत ने फाजिलनगर के सठियांव मंदिर का किया दर्शन

तीन देशों के राजदूत ने फाजिलनगर के सठियांव मंदिर का किया दर्शन

पडरौना। निज संवाददाता अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के लोकार्पण में शामिल होने पहुंचे तीन देशों...

तीन देशों के राजदूत ने फाजिलनगर के सठियांव मंदिर का किया दर्शन
हिन्दुस्तान टीम,पडरौनाFri, 22 Oct 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पडरौना। निज संवाददाता

अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के लोकार्पण में शामिल होने पहुंचे तीन देशों के राजदूत गुरुवार को कुशीनगर से फाजिलनगर के सठियांव स्थित बुद्ध मंदिर पहुंचे। तीनों देश के राजदूत ने वहां पर पूजन अर्चन के बाद पेंटिंग का निरीक्षण किया। इसके बाद कुशीनगर पहुंच लंच लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुये।

म्यामार मंदिर में ठहरे म्यामार के राजदूत मोचो ऑग, कम्बोडिया के राजदूत योंगसॉन व लाओस के राजदूत बोनोमे चोंगॉम सुबह नौ बजे कुशीनगर से फाजिलनगर के पावानगर में पहुंचे। सठियांव में बने भगवान बुद्ध के मंदिर में जहां भगवान बुद्ध ने भोजन किया था उसका दर्शन किया। तीनों राजदूत का भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर, पूर्व राज्य मंत्री भंते नंदरतन, भंते अशोक ने पूजन अर्चन कराने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कराया तथा तीनों देश के राजदूत विशेष पूजा में हिस्सा लिये। इसके बाद राजदूत मंदिर परिसर में भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित पेंटिंग का निरीक्षण किया। दोपहर बाद तीन बजे तीनों राजदूत कुशीनगर पहुंचकर लंच लेने के बाद दिल्ली जाने के लिए गोरखपुर रवाना हुये। इस दौरान भंते पीसीपोंग, भंते समित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, तहसीलदार मंधाता सिंह, लेखपाल निलेशरंजन राव आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें