Hindi NewsUP NewsOrder has been issued to vacate the UP Moradabad Samajwadi Party office two weeks notice given by administration
यूपी के इस जिले में सपा कार्यालय का आवंटन निरस्त,   2 हफ्ते में खाली करने का नोटिस

यूपी के इस जिले में सपा कार्यालय का आवंटन निरस्त, 2 हफ्ते में खाली करने का नोटिस

संक्षेप: यूपी के मुरादाबाद में प्रशासन ने समाजवादी पार्टी कार्यालय का आवंटन निरस्त कर दिया है। प्रशासन कार्यालय खाली करने के लिए दो हफ्ते का नोटिस दिया है। इसके बाद प्रशासन कब्जा लेगा।

Wed, 17 Sep 2025 01:13 PMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी के मुरादाबाद जिला प्रशासन ने शहर के सिविल लाइन में चक्कर की मिलक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय का आवंटन निरस्त कर दिया है। कार्यालय खाली करने के लिए दो सप्ताह का नोटिस दिया है। इसके बाद प्रशासन अपना कब्जा लेगा। अब इसका उपयोग प्रशासन सार्वजनिक उपयोग के लिए करेगा। सपा जिलाध्यक्ष के जवाब दाखिल करने के बाद अब फाइनल आदेश जारी किया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बीती 30 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय से एडीएम वित्त एवं राजस्व की ओर से मुरादाबाद सपा जिलाध्यक्ष को कार्यालय को खाली करने के लिए एक महीने का नोटिस जारी किया गया था। इसके जवाब में सपा जिलाध्यक्ष ने 28 अगस्त को प्रशासन ने जवाब था कि इस कार्यालय का लगातार किराया जमा किया जा रहा है। नामांतरण की बात इसलिए नहीं लागू होती क्योंकि एक व्यक्ति के नाम आवंटन किया गया था। इसके अलावा सपा अध्यक्ष ने और भी कई तर्क रखे थे। इन सभी तर्कों को खारिज कर प्रशासन ने शासनादेश का हवाला देते हुए अब आवंटन समाप्त कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश में लिखा है कि कार्यालय नोटिस 30 जुलाई पर प्राप्त समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष के जवाब दिनांक 28 अगस्त विधिपूर्ण निस्तारण किया जाता है।

किरायेदारी के आवासीय भवन अथवा व्यवसायिक भवनों के शासनादेश का हवाला देकर कहा है कि आवासीय अथवा व्यवसायिक भवनों का आवंटन किसी भी दशा में 15 वर्ष से अधिक अवधि के लिए न हो एवं किरायेदारी का अनुबंध शर्तों सहित कराया जाए। वर्तमान में उक्त भवन के आवंटन को लगभग 30 वर्ष से अधिक अवधि व्यतीत हो चुकी है। अत: उक्त भवन का आवंटन समाप्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के नियंत्रण (नगर निगम मुरादाबाद के प्रबंधन) में लिए जाने व सार्वजनिक उपयोग (सरकारी आवास) के लिए निर्देशित किया जाता है। साथ ही दो हफ्ते का अवसर भवन खाली करने के लिए प्रदान किया जाता है।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |