Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़orchestra dancers house raided at midnight by criminals forcibly loaded into car taken away

आधी रात को आर्केस्ट्रा डांसरों के घर फॉर्च्यूनर सवार मनबढ़ों का धावा, जबरन गाड़ी में लादा और उठा ले गए

  • कुशीनगर में आधी रात को फॉर्च्यूनर कार सवार मनबढ़ों ने आर्केस्‍ट्रा डांसरों के घर धावा बोल दिया। उन्‍होंने फायरिंग कर दहशत फैलाई। डांसरों को जबरन गाड़ी में लादा और उठा ले गए।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कुशीनगर। हिन्‍दुस्‍तानMon, 9 Sep 2024 08:29 AM
share Share

Kidnapping of orchestra dancers: यूपी के कुशीनगर में आधी रात को फॉर्च्यूनर कार सवार मनबढ़ों ने आर्केस्‍ट्रा डांसरों के घर धावा बोल दिया। उन्‍होंने फायरिंग कर दहशत फैलाई, डांसरों को जबरन गाड़ी में लादा और उठा ले गए। आर्केस्‍ट्रा डांसरों के मकान मालिक ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पाते ही एक्टिव हुई पुलिस ने रात भर कुशीनगर के चप्‍पे-चप्‍पे की निगरानी की और भोर होते-होते मनबढ़ युवकों को पकड़कर डांसरों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है।

यह घटना, कुशीनगर के रामकोला के चंदरपुर गोबरही चौराहे की है। यहां नैमुल अंसारी की मकान में किराए पर आर्केस्ट्रा की दो डांसर रहती हैं। रविवार की रात 12 बजे के बाद फॉर्च्यूनर से कुछ मनबढ़ युवक डांसरों के घर पहुंचे। उन्‍होंने डांसरों को धमका कर गाड़ी में बैठने को कहा। डांसरों ने इनकार किया तो मनबढ़ गाली- गलौज पर उतर आए। उन्‍होंने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। इसके बाद दोनों डांसरों को गाड़ी में जबरन बिठाकर फरार हो गए।

मकान मालिक ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उसे भी धमकी दी गई। बाद में मकान मालिक ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही घंटो में इलाके की सभी सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर चेकिंग शुरू कर दी। भोर में कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गाड़ी पकड़ ली। डांसरों को सरक्षित बरामद कर लिया गया है। चार मनबढ़ पकड़े गए है। पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है। पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें