Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईYoung Man Commits Suicide in Kadoura Police Investigate Possible Debt Motive

युवक फांसी लगाकर दी जान

कदौरा थाना क्षेत्र के इकौना के मजरा निधान के डेरा निवासी युवक धीरज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह स्वजन ने उसका शव लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए...

युवक फांसी लगाकर दी जान
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 19 Aug 2024 05:24 PM
हमें फॉलो करें

कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इकौना के मजरा निधान का डेरा निवासी युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब स्वजन जागे तो उसका शव फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इकौना का मजरा निधान के डेरा निवासी धीरज ने रविवार रात फांसी लगा ली। परिजन सुबह जब उठे तो उसका शव कमरे के अंदर फांसी पर लटकता हुआ मिला। यह देख घर पर चीख पुकार मच गई। युवक के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक उसके ऊपर गांव के लोगों का एक लाख रुपये कर्ज था इस कारण उक्त युवक फांसी पर झूल गया वही युवक की पत्नी राम चमेली के रो रोकर बुरा हाल है। वहीं थाना प्रभारी विजय कुमार का कहना है एक युवक ने फांसी लगाई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें