ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उरईनालों की सफाई न होने से खेतों में भर रहा पानी

नालों की सफाई न होने से खेतों में भर रहा पानी

उरई। संवाददाता कस्बे में नालों की साफ सफाई न होने से खेतों में जलभराव

नालों की सफाई न होने से खेतों में भर रहा पानी
हिन्दुस्तान टीम,उरईThu, 02 Dec 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उरई। संवाददाता

कस्बे में नालों की साफ सफाई न होने से खेतों में जलभराव की समस्या से परेशान किसानों ने नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने बताया कि पानी भरने की वजह से दिक्कत खड़ी हो रही है। कई मर्तबा शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुी नायब तहसीलदार ने ईओ नगर पंचायत को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

माधौगढ़ कस्बे के किसान डा रत्नेश शर्मा, राजीव उदैनिया, रामकुमार द्विवेदी, नीतू व्यास, मनोज कुमारी, रोहित आदि ने किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष शिववालक सिंह की अगुवाई में नायब तहसीलदार को शिकायत देते हुए बताया कि नाला की सफाई न होने से राघवेन्द्र व्यास की दो बीघा,किरन देवी डेढ़ बीघा, मनोज कुमार 4 बीघा, श्यामवावू की दो बीघा, आशीष की दो बीघा सहित बीस बीघा खेतों में पानी भरा रहता हैं। कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं की गई। किसानों का कहना हैं कि लगभग पांच वर्षों से खेतों में पानी भरने की समस्या चली आ रही हैं। जिससे खेतों में बुवाई नहीं हो पा रही हैं। किसानों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई हैं। किसानों का कहना हैं कि शीघ्र समाधान नही किया जाता हैं तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें