Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईVillagers Protest Against Substandard Temporary Bridge Causing Waterlogging in Satoh

पुल निर्माण में खानापूरी, पानी भरने से डूबे कई मवेशी

कोंच के सतोह के पास अस्थाई पुल से ग्रामीणों में नाराजगी है। जलनिकासी न होने से कई मवेशी बह चुके हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात की और समस्या बताई। एसडीएम ने मुआयना कर एक्सईन व एई को तलब किया और...

पुल निर्माण में खानापूरी, पानी भरने से डूबे कई मवेशी
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 13 Aug 2024 05:40 PM
हमें फॉलो करें

कोंच के सतोह के समीप पाइप डालकर अस्थाई पुल बनाए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। कई ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकासी न होने से कई मवेशी बह चुके हैं। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुआयना किया और एक्सईन व एई को तलब कर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। कोंच एट परिक्षेत्र में सतोह और अंडा के बीच पुल है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने छोटे मोटे पाइप डालकर संकरा कर दिया। खासकर पुल बनाने में जो पाइप डाले गए, उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। जिससे पुल संकरा होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है। इससे हर तरफ जलभराव हो रहा है। बारिश में एक नहीं बल्कि कई मवेशी बह पुल में फंसकर दम तोड़ चुके हैं। मंगलवार को सतोह के ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा। हनुमंत सहित कई ग्रामीणों ने कहा जब इस पुल का निर्माण हो रहा था तो उन लोगों ने इसका विरोध किया पर ठेकेदार ने नहीं सुनी।

वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक

जलभराव की वजह से बडे़ वाहनों के प्रवेश पर हाल फिलहाल रोक लगा दी गई है। एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि वह पुलिस कर्मी तैनात कराकर इस पर नजर रखी जाए। अगर कोई बड़ा वाहन निकलता है तो उसे रोका जाए। इससे किसी तरह की कोई घटना न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें