नोकझोंक के बीच नालों पर जमे कब्जे हटवाए
Orai News - उरई में नायब तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में पालिका ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। नालों पर किए गए कब्जे को जेसीबी से हटाया गया। करीब आधा सैकड़ा कब्जे हटाए गए और दोबारा अतिक्रमण न करने की...
उरई में कुइया रोड पर अतिक्रमण से पटे नालों को पालिका ने खुलवाया। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सख्ती के साथ नालों पर किए गए कब्जे को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया।साथ ही दोबारा अतिक्रमण न किए जाने की चेतावनी दी गई। एसआई ने बताया कि करीब आधा सैकड़ा कब्जे हटवाए गए। शनिवार को नायब तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में पालिका ईओ रामअचल कुरील, एसआई ओपी चौधरी ने शहर में कब्जेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। राठ ओवरब्रिज पार बने कुइया रोड से अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान इस रोड पर बने नपा के नालों पर पत्थर रखकर चाय पकौड़ी की गुमटी व ट्टर में छोले भटूरे की दुकानें चलाने वालों को हटाया गया। कई जगहों पर नाले के समीप पक्के कब्जे कर लिए गए थे, उनको भी जेसीबी से साफ करा दिया गया। कब्जेदारों को हिदायत भी दी गई। हालांकि कई जगहों पर लोगों से कहासुनी हुई, लेकिन पुलिस फोर्स साथ में होने से ज्यादा विरोधाभास की स्थिति पैदा नहीं हो पाई। अफसरों ने भी सख्ती दिखाई। इससे रोड पर हड़कंप मचा रहा। अभियान की खबर से हाथ ठिलिया वाले भी वहां से खिसक गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।