अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
Orai News - कोंच के बरसेसी गांव के बाहर नून नदी के किनारे एक 42 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है। किसानों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पहचान कराने की कोशिश कर रही है।...
कोंच। कोतवाली क्षेत्र के बरसेसी गांव के बाहर से निकली नून नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस महिला की शिनाख्त कराने में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरसेसी क्षेत्र के बाहर निकली नून नदी किनारे एक 42 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह खेतों पर जाने को निकले किसानों ने शव। ग्रामीणों ने कोंच थाना को सूचना दिया। सूचना मिलते ही सीओ डॉ. देवेन्द्र कुमार और कोतवाल विजय कुमार पांडेय व एट थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गए। इधर शव मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कोई कहता है की महिला की हत्या कर शव नदी किनारे में फेंक दिया है। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव देखने से पता चलता है कि तीन-चार दिन पुराना है और उसके शरीर के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। इस बाबत सीओ ने बताया कि अज्ञात शव बरामद हुआ है। हर एक बिंदु पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।