अलग-अलग जगह रेलवे ट्रैक पर मिले दो शव
झांसी कानपुर रेल मार्ग पर आटा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो शव मिले। एक शव बीजापुर निवासी गिरधारी पाल का है, जो सोमवार रात से लापता था। मृतक के परिवार का कहना है कि उसे आत्महत्या करने का कोई कारण...
झांसी कानपुर रेल मार्ग के आटा थाना क्षेत्र में में अलग अलग जगह रेलवे ट्रैक पर दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त की। जिसमे एक चमारी व दूसरे की बीजापुर गाँव निवासी के रूप में पहचान की गई। पुलिस ने कागजी कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि में मामला ट्रेन से कटकर आत्महत्या का है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी। रात से ही लापता था गिरधारी
भभुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव बीजापुर निवासी गिरधारी पाल पुत्र केसबाबू का है। बीजापुर प्रधान के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक गिरधारी को कोई ऐसी परेशानी नहीं थी। जिससे उसे आत्महत्या करनी पड़े जबकि सोमवार की रात से ही वह लापता था। जब सुबह खोजबीन की गई तो पता चला कि भभुआ के पास ट्रैक पर एक शव मिला। परिजनों ने जाकर देखा तो उसी का था। मृतक के पिता के पास जो जमीन है उसी पर वह किसानी करता था। मृतक की दो बेटियां व एक पुत्र है। एक पुत्री की शादी भी हो चुकी है। वही गाँव में चर्चा है कि घरेलू क्लेश से परेशान होकर गिरधारी ने आत्मधती कदम उठाया।
मानसिक विक्षिप्त था सुरेश
चमारी निवासी सुरेश कुमार अहिरवार जोकि मानसिक रूप से विक्षिप्त था और रोज लापता होने पर परिजन उसे खोजकर घर लाते थे। लेकिन सोमवार की सुबह जब वह घर से निकले और लौटकर न आए। तब परिजनों ने खोजबीन शरू की। पुलिस ने जब चमारी अंडर पास के ऊपर से निकली रेलवे लाइन पर मिले शव की शिनाख्त के लिए गाँव में पता किया। तब जाकर परिजनों ने शव की पहचान बेटो ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।