Truck Accident Disrupts Train Services at Riniya Railway Crossing रिनियां क्रासिंग का रेलवे बूम टूटा, तीन ट्रेनें प्रभावित, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTruck Accident Disrupts Train Services at Riniya Railway Crossing

रिनियां क्रासिंग का रेलवे बूम टूटा, तीन ट्रेनें प्रभावित

Orai News - भोगनीपुर से उरई आ रहे ईंटों से लदे ट्रक ने रिनियां रेलवे क्रासिंग के बूम स्टैंड को टक्कर मारकर तोड़ दिया, जिससे रेलवे संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई। तीन ट्रेनों के फंसने से आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 25 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on
रिनियां क्रासिंग का रेलवे बूम टूटा, तीन ट्रेनें प्रभावित

भोगनीपुर से उरई आ रहे ईंटों से लदे ट्रक ने रिनियां रेलवे क्रासिंग के बूम स्टैंड को टक्कर मारकर तोड़ दिया। इससे रेलवे संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई। साथ ही अप व डाउन की तीन टे्रनें फंस गई। करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। हालांकि सूचना पर आरपीएफ ने मौके पर जाकर चालक को ट्रक समेत कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई की। इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध लिखा पढ़ी की गई है। उरई से झांसी जा रहा तेज रफ्तार ईंटों से लदा ट्रक रिनियां रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा। वह क्रासिंग से गुजर रहा था, तभी चालक की लापरवाही से बूम से ट्रक टकरा गया और वह स्टैंड समेत क्षतिग्रस्त हो गया। गेटमेन ने जब यह हाल तो ट्रक की फोटो खींच आरपीएफ थाने में सूचना दी। इधर, खबर मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर डीपी सिंह, शिवकुमार आदि फोर्स के साथ फौरन घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। गेटमेन के बयान लेने के साथ ही चालक हेमंत कुमार उर्फ पिंटू निवासी रामनगर ईदगाह को पकड़कर थाने लाए। इधर, बूम स्टैंड क्षतिग्रस्त होने की वजह से झांसी से आने वाली साबरमती एक्सप्रेस, कुशीनगर के साथ ही कोंच एट शटल काफी देर तक फंसी रही। टे्रनों के विलंब होने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कत हुई। खासकर उरई स्टेशन पर टे्रन का इंतजार कर रहे लोग भी लेट हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।