Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Suicide of 40-Year-Old Man in Urai Due to Illness and Alcohol Addiction

बीमारी से पीड़ित युवक ने फंदा लगा कर दे दी जान

Orai News - उरई के राजेंद्र नगर में एक 40 वर्षीय युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पाइल्स की बीमारी से ग्रसित था और शराब का आदी था। युवक की मां ने उसे फंदे पर लटकता देखा और चीख उठी। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 12 Oct 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
बीमारी से पीड़ित युवक ने फंदा लगा कर दे दी जान

उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर में वन विभाग के पीछे रहने वाले युवक ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक पाइल्स की बीमारी से ग्रसित था और शराब पीने का आदी था। आत्महत्या की जानकारी पर राजेन्द्र नगर चौकी इंचार्ज ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 40 वर्षीय वीरेश राजेन्द्र नगर में वन विभाग के पीछे मां के साथ रहता था। वह शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि वह पाइल्स से पीड़ित था और 3-4 दिन पहले इलाज कराकर आया था। इसके बाद से वह गुमसुम रहने लगा। जिसके चलते उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

कुछ देर बाद जब माँ ने उसे फंदे पर लटका देखा तो दहाड़ मारकर रोने लगी। इसके बाद मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मामले की सूचना दी गई तो चौकी इंचार्ज रमाशंकर तिवारी हमराहियों के साथ पहुंच गए। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।