ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
Orai News - उरई के गांधी नगर निवासी 57 वर्षीय महेश वर्मा की राठ रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह मानसिक रोग से पीड़ित था और मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। पुलिस ने शव को...

शहर कोतवाली क्षेत्र की राठ रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई जो मंडी में पल्लेदारी करता था। घरवालों के मुताबिक वह मानसिक रोग से पीड़ित था और पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उरई के मुहल्ला गांधी नगर निवासी 57 वर्षीय महेश वर्मा गल्ला मंडी में पत्नी शशि वर्मा के साथ पल्लेदारी का काम करता था। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था इसी कारण पत्नी अपने साथ ही उसको काम पर ले जाती थी। उसके दिमाग का कई सालों से इलाज भी चल रहा था। सोमवार की दोपहर को वह मंडी से घर जाने की बात कहकर चला आया था। इसी दौरान राठ रोड रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे व कोतवाली पुलिस की दो। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। उसके पुत्र राज वर्मा ने कहा कि पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।