Tragic Accident Mentally Ill Man Dies After Being Hit by Train in Uttar Pradesh ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Accident Mentally Ill Man Dies After Being Hit by Train in Uttar Pradesh

ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

Orai News - उरई के गांधी नगर निवासी 57 वर्षीय महेश वर्मा की राठ रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह मानसिक रोग से पीड़ित था और मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 30 Dec 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

शहर कोतवाली क्षेत्र की राठ रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई जो मंडी में पल्लेदारी करता था। घरवालों के मुताबिक वह मानसिक रोग से पीड़ित था और पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उरई के मुहल्ला गांधी नगर निवासी 57 वर्षीय महेश वर्मा गल्ला मंडी में पत्नी शशि वर्मा के साथ पल्लेदारी का काम करता था। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था इसी कारण पत्नी अपने साथ ही उसको काम पर ले जाती थी। उसके दिमाग का कई सालों से इलाज भी चल रहा था। सोमवार की दोपहर को वह मंडी से घर जाने की बात कहकर चला आया था। इसी दौरान राठ रोड रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे व कोतवाली पुलिस की दो। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। उसके पुत्र राज वर्मा ने कहा कि पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।