त्रियोदशी से लौट रहे युवक की बेकाबू वाहन की टक्कर से मौत
कैलिया थाना क्षेत्र के सेता निवासी 32 वर्षीय करनवीर उर्फ कमलेश कुमार त्रियोदशी भोज में शामिल होने के बाद रात को अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी, जिससे उनकी मौत हो गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 4 Nov 2024 10:53 PM
Share
कैलिया थाना क्षेत्र के सेता निवासी 32 वर्षीय करनवीर उर्फ कमलेश कुमार रविवार को खनुआ में एक त्रियोदशी भोज में शामिल होने के लिए आया था। वह त्रियोदशी में शामिल होने के बाद रात को अपने गांव सेता बाइक से लौट रहा था। रात करीब 10 बजे जब वह ग्राम भेंड़ के पास पहुंचा तो उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह वहीं पर गिर पड़ा। वहां से गुजरे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने करनवीर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।