Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsThieves Steal Dozen Goats in Daulatpura Police Launch Investigation

दो जगह से चोरों ने 12 बकरियां की चोरी

Orai News - दौलतपुरा में चोरों ने रात में एक दर्जन बकरियों की चोरी कर गाड़ी में भरकर ले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि काली कार आई थी और बकरियों को लेकर फरार हो गए। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है और चोरी की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 12 Oct 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
दो जगह से चोरों ने 12 बकरियां की चोरी

कुठौंद। संवाददाता दौलतपुरा में चोरों ने रात में एक दर्जन बकरियों की चोरी कर गाड़ी में भरकर ले गए। जब सुबह जानकारी हुई तो आसपास खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है। कुठौंद थाना के दौलतपुर के भरतराम ने बताया सात बकरियां बाड़े में बंधी थीं देर रात गांव के लोगों के अनुसार पता चला कि काली कार गांव में आई थी। बकरियों की रस्सी काटकर गाड़ी में डालकर ले गए। वहीं चौथ के दिनेश बाजपेई ने बताया पांच बकरियां चोरी कर ले गए। सुबह जब उनको जानकारी हुई तो उन दोनों ने तहरीर पुलिस को तहरीर देती है।

इस मामले में जब पुलिस थाना प्रभारी अरुण राय से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके चोरों की तलाश की जा रही है। बकरियों के मालिकों ने बताया कि चोरी गई बकरियों की कीमत 160000 रुपए आंकी गई है। जैसे ही चोर पुलिस के पकड़ में आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।