ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उरईवीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पर किए गए नाटक मंचन को सराहा गया

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पर किए गए नाटक मंचन को सराहा गया

पड़री। संवाददाता राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रविवार को ऐतिहासिक धरोहर पर...

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पर किए गए नाटक मंचन को सराहा गया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उरईMon, 14 Mar 2022 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

पड़री। संवाददाता

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रविवार को ऐतिहासिक धरोहर पर पोस्टर स्पीच व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। छात्र, छात्राओं के प्रदर्शन को देख मौजूद अतिथिगणों ने सराहा।

मथुरा प्रसाद महाविघालय कोंच के बैनर तले ग्राम पड़़री स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र व छात्राओं ने ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण पर पोस्टर स्पीच व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। टोलीनंबर चार में शामिल संजय पटेल, कोमल सिंह, निशा कुशवाहा, मिनी यादव ने वीरांगनी कहीं जाने वाली झांसी की रानी हमारे बुंदेलखंड की पहचान पर नाटक किया। अंजली सेंगर ने ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया। सेजल पटेल, निशा लाक्षाकार, स्नेहा लक्षाकार आदि ने नुक्कड़ नाटक कर धरोहर के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। अध्यक्षता टीआर निरंजन ने की। मुख्य अतिथि सरनाम सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संतोष निरंजन, चंंद्रशेखर निरंजन, अरविंद बाबूजी, त्रिभुवन, सुनील निरंजन, मनोज कुमार तिवारी पुष्पेंद्र सिंह, उदय सिंह, प्रदीप सिंह, रितिक आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े