
जालौन में शोहदे की धमकी से आहत किशोरी ने छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर
संक्षेप: Orai News - कोंच नगर में एक किशोरी ने शोहदे द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से आहत होकर छत से कूदकर जान देने की कोशिश की। गंभीर स्थिति में किशोरी को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर...
कोंच, संवाददाता। कोंच नगर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। शोहदे के अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी से आहत एक किशोरी ने जान देने की कोशिश में आपने ही मकान की छत से छलांग लगा दी। हालत गंभीर होने पर किशोरी को सीएचसी भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में दुस्साहसिक और शर्मनाक मामला सामने आया है। शोहदे ने जबरन घर में घुसकर किशोरी से संबंध बनाये जाने की बात कही। जब इसका विरोध किया तो उक्त शोहदे ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिस पर बदनामी के कारण एक नाबालिग ने छत से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की।

पीड़िता की माँ ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना एक जुलाई देर शाम की है जब वह अपनी पुत्रियों के साथ घर पर थी तभी मुहल्ला प्रताप नगर निवासी मुहम्मद इंजमाम राईन व आशिक राईन घर में घुस आए और अश्लील हरकत करते हुए अवैध संबंध बनाने का दबाब बनाने लगे जब इसका विरोध पुत्रियों ने किया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे जिस पर पुत्रियों ने शोहदों को रोका तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं और मेरी पुत्रियां शोहदों को जानती भी नहीं है और यह भी नहीं पता कि उनके द्वारा अश्लील वीडियो कैसे बनाये गए जिस पर नाबालिग पुत्री ने छत से कूदकर जीवन लीला समाप्त करने की भी कोशिश की। उक्त लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और आशिक राईन पर कई आपराधिक मुकद्दमें दर्ज हैं। पीड़िता ने उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




