Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईShani Dev Idol Vandalized in Jalaun Village Police Assure Strict Action

मंदिर में मूर्ति की क्षतिग्रस्त

जालौन के हथेरी में स्थित मंदिर में शनिदेव की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने आश्वासन...

मंदिर में मूर्ति की क्षतिग्रस्त
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 29 Aug 2024 05:29 PM
हमें फॉलो करें

जालौन के हथेरी में मंदिर पर शिवलिंग और शनिदेव की भी प्रतिमा स्थापित है। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण पहुंचे तो शनिदेव की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त थी। जब गांव में लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि रात में प्रतिमा सही थी। सुबह प्रतिमा खंडित मिली। रात में किसी अराजक तत्व ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हुए प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। कोतवाल ने आश्वासन दिया कि जिसने भी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दूसरी प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। इस बाबत सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच कर आराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें