उरई में ठेकेदार ने इंटरलाकिंग और नाला तोड़ा, बस्ती जलमग्न
जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग में निर्मित ओवरब्रिज की साइडों में स्थित इंटरलॉकिंग सड़क और नाले को ध्वस्त करने से नाराज ग्रामवासियों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर समाधान की मांग की है। बारिश के...
उरई। जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग में निर्मित ओवरब्रिज की साइडों में स्थित इंटरलॉकिंग सड़क तथा नाले को कार्यदायी संस्था के द्वारा ध्वस्त कर देने से नाराज ग्रामवासियों तथा प्रधान ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान करने की मांग उठाई है। बारिश में जलभराव से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जोल्हूपुर ग्राम प्रधान प्रीति ने उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है कि रेलवे क्रॉसिंग के ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने की वजह से गांव में कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। ग्राम पंचायत का रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के पहले जल निकासी के लिए जो नाला बना हुआ था। नाले को कार्यदायी संस्था के द्वारा तुड़वा दिया गया है, जिससे बस्ती में पानी भर जाने से बस्ती जलमग्न हो गई है। इसी प्रकार पंचायत भवन के सामने की इंटरलॉकिंग को भी तोड़ दिया गया है। इस कारण ग्रामवासियों को सड़क में आने जाने के लिए काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव की बस्ती का रास्ता पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है तथा सर्विस रोड भी नहीं दिया गया है। जिस वजह से आने-जाने में ग्राम वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।