रेलवे ट्रैक किनारे के गांवों के हिस्ट्रीशीटरों पर रखी जाए निगाह
Orai News - नए साल के मौके पर झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। एसपी दुर्गेश कुमार ने सुरक्षा की दिशा में रेलवे पुलिस के साथ बैठक की और हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखने का निर्देश दिया। विशेष...

नए साल के मौके पर झांसी कानपुर रेलमार्ग पर पैनी नजर रखी जाए। खासकर लाइन किनारे के गांवों ¸¸में जहां पर हिस्ट्रीशीटर रहते हैं, उन पर विशेष निगाह बनाए। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए रेलवे पुलिस के साथ ज्वाइंट चेकिंग की जाए। एसपी दुर्गेश कुमार ने देर शाम को स्टेशन सभागार में बैठक लेकर इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। नए साल के मद्देनजर सोमवार देर शाम को पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद रेलवे पुलिस व आरपीएफ सुरक्षा कर्मियों के साथ वीआईपी रुम सभागार में मीटिंग की। आरपीएफ थानाध्यक्ष अभिषेक यादव ने नए साल पर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के बारे में पूछा। निर्देश दिए कि नए साल पर विशेष नजर रखी जाए।सरकुलेटिंग एरिया के साथ झांसी व कानपुर एंड पर खासी एहितयात बरतें। इसके अलावा लाइन किनारे के गांव, जहां पर शरारतीतत्व अराजकता फैलाकर माहौल खराब करने का काम करते हैं, उन पर पैनी नजर बनाएं रखें। जीआरपी एसओ अवधेश कुमार को भी स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ थाने में समय दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सब इंस्पेक्टर डीपी सिंह के अलावा तमाम सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।