Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPower Outage in Dakor Villages Over 6 Villages Suffer for 5 Days

पांच दिन से सात गांवों की बिलजी गुल

Orai News - डकोर के आधा दर्जन से अधिक गांव पिछले पांच दिनों से बिजली की अनुपस्थिति से परेशान हैं। केबिल बदलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिससे आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 28 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

डकोर के आधा दर्जन से अधिक गांव पिछले पांच दिनों से अंधेरे में डूबे हुए है। इससे इन गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। यह सब दिक्कत केबिल बदले जाने से खड़ी हो गई है। इससे जरूरी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के अफसर अनदेखी कर रहे हैं। डकोर के कुसमिलिया से मुहाना तक बिजली लाइन बदले जाने का काम चल रहा है। इससे डकोर, छोटी जैसारी, बड़ी जैसारी, मुहाना, मकरेछा, कहटा, कमठा में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। चार-पांच दिनों से बिजली न आने से घर के कामकाज प्रभावित हैं। लोगों को घर की जरूरत भर के लिए हैंडपंपों से पानी लाना पड़ रहा है। इससे हैंडपंपों पर सुबह होते ही भीड़भाड़ शुरू हो जाती है। न तो लोगों को मोबाइल चार्ज हो रहे है। न ही गेहूं की पिसाई आदि काम। डकोर के ग्रामीण गुलाब सिंह, मुलायम, निर्दोष, हीरा सिंह आदि ने बताया मुहाना फीडर से बिजली सप्लाई पांच दिन से नहीं आ रही है। इससे तमाम तरह की दिक्कतें पैदा हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें