चोरी के ट्रैक्टर व बाइक के साथ शातिर गिरफ्तार
Orai News - कुसमिलिया में डकोर कोतवाली पुलिस ने चोरी के ट्रैक्टर और बाइक के साथ एक शातिर अपराधी हरचरण को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को देखा, जिनमें से दो भाग गए। आरोपी के पास से एक...

कुसमिलिया। डकोर कोतवाली पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर व एक बाइक के साथ शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसे रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया। शनिवार रात डकोर थाना अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान इकहरा रोड पर मंदिर के पास सड़क के किनारे बाइक खड़ी मिली। जब मंदिर के आसपास देखा तो वहां पर तीन लोग बैठकर ट्रैक्टर चोरी को योजना बना रहे थे जिस पर पुलिस ने चोरों की घेराबंदी कर दी। वहीं अंधेरा होने से दो भाग गए और एक अपराधी को पकड़ लिया।
जिसका नाम हरचरण निवासी गौती थाना एरच झांसी है। शातिर से 315 बोर का तमंचा दो आदत कारतूस 315 बोर एक बाइक व एक ट्रैक्टर, मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं भागे अपराधियों में गोविंद सिंह उर्फ गोलू राजपूत निवासी गौती थाना एरच झांसी दूसरा आरोपी आशीष कुशवाहा निवासी गौती थाना एरच झांसी भागने में सफल रहे और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




