दो वांछितों को पुलिस ने पकड़ा
Orai News - जालौन में पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। पप्पू, जो धारा 25 एक्ट में बाछिंत था, और राजेश, जो धारा 323/392 में बाछिंत था, को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना...
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 30 Aug 2025 12:23 AM

जालौन। दो अलग स्थानों से मुकदमे में बाछिंत चल दो बाछिंतो को पुलिस ने दविश के दौरान पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। वांछित/वारण्टी पप्पू पुत्र रमजानी निवासी मुहल्ला बजरिया उम्र करीब 55 वर्ष जो धारा 25 एक्ट के मुकदमे में बाछिंत चल रहा है।तो वहीं मुहल्ला दलालनपुरा निवासी राजेश पुत्र भगवान दास 28बर्ष जो धारा 323/392 में बाछिंत है तो आरोपियों की सूचना मिली जैसे ही पुलिस को लगी की उक्त युवक अपने घर पर हैं तभी मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




