ओटीएस योजना कैंप में 2.8 लाख वसूले
Orai News - प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की है, जो 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस योजना के तहत ग्राम कुठौंदा में शिविर आयोजित किया गया, जहां 2,08,171...

बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलाई जा रही है। इसके तहत विभाग के अधिशाषी अभियंता महेंद्र नाथ भारती के नेतृत्व में ग्राम कुठौंदा में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दो लाख आठ हजार 171 रुपए की वसूली की गई और 110 कनेक्शनों के विच्छेदन किए गए।इसके साथ ही उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की गई। इस मौके पर उपखंड अधिकारी ऋणभ सिंह, अवर अभियंता आलोक खरे, अमर सिंह, रामचंद्र, सौरभ सिंह, उमेश कुमार, योगेंद्र कुमार, राघवेंद्र तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।