देहज में 10 लाख न मिलने पर महिला का किया उत्पीड़न, छह पर केस
Orai News - नवविवाहित मोनिका ने अपने पति ब्रजेश और उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ 10 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। मोनिका का विवाह 11 फरवरी 2023 को हुआ था। उसे दहेज के रूप...
10 लाख दहेज की मांग को लेकर नवविवाहित का उत्पीड़न करने में पीड़िता ने पति सहित छह ससुरालवालों पर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़िता मोनिका पुत्री मुन्ना बाल्मीकि निवासी तरीबुल्दा ने कोतवाली में केस दर्ज कराते हुए बताया उसका विवाह 11 फरवरी 2023 को ब्रजेश निवासी पनकी कानपुर के साथ हुआ था। उपहार स्वरूप कार के लिए 13 लाख नगद, एसी, फर्नीचर, सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान दिया था।उसको ससुराल में आरोपीगण पति ब्रजेश, ससुर राम प्रह्लाद, सास सुमिता देवी, देवर सर्वेश, देवरानी मनीषा और जेठ राजेश उसे परेशान कर मारपीट करने लगे। आरोपी दस लाख रुपये लेकर आने के लिए दबाब बनाने लगे। शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगे और पति दो माह पहले कालपी स्टेशन पर छोड़कर चला गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं 115 (2), 352, 351 (2) तथा दहेज उत्पीड़न की धारा 3/4 के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया है। उक्त मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ममतेश कुमारी के द्वारा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।