नये साल के जश्न के लिए केक की हो रही बुकिंग
Orai News - नववर्ष के जश्न के लिए बेकरी में केक के ऑर्डर बढ़ रहे हैं। युवा घरों के बाहर पार्टी मनाकर खुशियाँ मनाते हैं, लेकिन पुलिस युवाओं को बेलगाम नहीं होने के लिए सतर्क कर रही है। 2025 के स्वागत के लिए फूलों...

नववर्ष के जश्न के लिए बेकरी में केक के ऑर्डर हो रहे हैं जबकि फूलों व चॉकलेट गिफ्ट भी तैयार किए जा रहे हैं। नए साल के उल्लास में युवा नाच-गाने के साथ घरों के बाहर पार्टी मनाकर केक काटकर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं, लेकिन इस किसी भी युवाओं को हैप्पी न्यू ईयर पर बेलगाम नहीं होने को लेकर पुलिस अलर्ट है। नगर में वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर शहरवासी ने काफी पैमाने पर केक का आर्डर दुकानदारों को मिला है। मालियों के यहां फूल आर्डर दिए जा रहे है। लोग अपने पसंद के अनुरूप केक तैयार कराने का आर्डर दे रहे है। इसमें खासकर युवाओं की काफी संख्या है। ऐसे में आधा से एक किलो तक के छोटे केक की डिमांड बढ़ गई है। जहां पिछले साल तक ग्रुप में लोगों के उत्सव मनाए जाने की वजह से तीन से चार किलो के केक की मांग रही। नव वर्ष के स्वागत में कहीं फूलों की खुशबू बिखरेगी तो कहीं अपनों को चॉकलेट व केक का उपहार दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।