दूसरे दिन भी गरजी जेसीबी, नाले के कब्जे तुड़वाए
Orai News - नगर पालिका ने कुइया रोड पर नालों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। एफसीआई गोदाम तक चलाए गए अभियान में सभी छोटे-बड़े कब्जे हटाए गए। ईओ रामअचल कुरील और एसआई ओपी चौधरी ने लोगों को दोबारा ऐसा...

नपा ने दूसरे दिन भी कुइया रोड पर नालों पर कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसा। एफसीआई गोदाम तक चलाए गए अभियान में नाले पर जो भी छोटे, बडे़ कब्जे पाए गए, उन्हें सख्ती से हटवा दिया गया। साथ ही लोगों को दोबारा न करने की ताकीद दी। ईओ रामअचल कुरील के साथ एसआई ओपी चौधरी ने रविवार को कुइया रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसआई ने बताया कि इस रोड पर सबसे ज्यादा नाले पर कब्जा किए गए हैं,जिनको धीरे धीरे हटाया जा रहा है। दो दिनों के भीतर कई जगहों पर कब्जा साफ करा दिए गए है। जो बाकी रह गए है, उनकी भी सूची बनाई गई है। जहां से कब्जे हट चुके हैं, वहां पर नाले भी साथ में साफ करा दिए जा रहे हैं। इससे जल िनकासी प्रभावित होने की िदक्कत पैदा न होने पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।