Mother Throws Newborn Baby into Well Shocking Act of Neglect and Rescue उरई में नवजात बच्ची को गहरे कुएं में फेंका, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMother Throws Newborn Baby into Well Shocking Act of Neglect and Rescue

उरई में नवजात बच्ची को गहरे कुएं में फेंका

Orai News - एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। ग्रामीणों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को बुलाया। बच्ची को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 30 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on
उरई में नवजात बच्ची को गहरे कुएं में फेंका

एक कलयुगी मां ने अपनी ममता का गला घोंटने का कुकृत्य कर डाला, मातृत्व को कलंकित करते हुए उसने नवजात बच्ची को गहरे कुएं में फेंक दिया। उरई कोतवाली क्षेत्र के रूरा अड्डू के बाहर 40 फीट गहरे कुएं में शनिवार रात को एक निर्दयी मां ने नवजात बच्ची को बोरे में लपेटकर फेंक दिया। रविवार सुबह कुएं से उसके रोने की आवाज सुनकर मौके पर गांव के लोग आए और पुलिस को बुला बच्ची को कुएं से रेस्क्यू किया। जिसे जिला महिला अस्पताल में गांव की आशा और एक महिला पुलिसकर्मी की निगरानी में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस गांव के सीसीटीवी कैमरों से बच्ची को इस तरह से फेंकने वालों का पता लगाने में जुट गई है। रविवार सुबह रूरा अड्डू में गांव से बाहर कुएं के पास से जब कुछ ग्रामीण गुजरे तो नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। सुनसान जगह पर बच्ची के रोने आवाज सुन उन्होंने कुएं में झांका तो बोरा पड़ा था। जिससे आवाज आ रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह चौहान को जानकारी दी। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गांव के ही मंजेश, उमेश, समर सिंह और पीरे वर्मा की मदद से कुएं से बोरे को निकाला, जिसमें नवजात बच्ची थी जो सकुशल थी। इसके बाद पुलिस ने आशा बहू चंदा देवी की मदद से बच्ची को गर्म कपड़ों में लपेटकर एंबुलेंस से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद मामले को सीओ अर्चना सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने संज्ञान लिया और अस्पताल पहुंच बच्ची का हालचाल जाना और बच्ची के लिए एक महिला सिपाही भी देखरेख के लिए तैनात की और सूचना बाल कल्याण समिति व चाइल्ड हेल्प लाइन को भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।