बारिश में सड़कों का बुरा हाल, निकलना हुआ मुश्किल
सावन की मूसलाधार बारिश से शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कों की हालत खराब हो गई है। मुख्य मार्ग ठीक हैं, लेकिन लिंक और ग्रामीण सड़कों में बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश में आवागमन मुश्किल हो गया है, लोग...
सावन में हुई मूसलाधार बारिश ने सड़कों की हालत काफी खराब कर दी है। शहर में मुख्य मार्गो की स्थिति तो ठीक है, सांसद आवास से रजिस्ट्री ऑफिस को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात में तो यहां से निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसी प्रकार ग्रामीण इलाकों में भी कई सड़कें औंधे मुंह पड़ी हैं। जनपद में आमतौर पर प्रमुख मार्ग या तो फोरलेन बन चुके हैं या फिर डबल रोड है जिनकी स्थिति ज्यादातर ठीक है लेकिन लिंक मार्गो से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की स्थिति ज्यादा खराब है। इस बार हुई मूसलाधार बारिश ने सड़कों की हालत और खराब कर दी है जो कि आवागमन में बड़ी समस्या है। शहर में सांसद आवास से लेकर रजिस्ट्री ऑफिस को जाने वाली सड़क काफी समय से ध्वस्त पड़ी है। बारिश के बाद तो यहां से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल है। बारिश होने पर यहां पर गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे कई बार लोग चुटहिल भी हो चुके हैं लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में तो बहुत सी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसे में लोगों को इंतजार है कि बारिश का समय खत्म हो तब विभाग द्वारा उनके पैचवर्क का काम कराया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।