Laxman Shakti Leela Enchants Audiences at Ramleela Festival लक्ष्मण को मूर्छित देख फूट-फूट कर रोये भगवान राम, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsLaxman Shakti Leela Enchants Audiences at Ramleela Festival

लक्ष्मण को मूर्छित देख फूट-फूट कर रोये भगवान राम

Orai News - बाल रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने भगवान राम, लक्ष्मण और रावण की भूमिका निभाई, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यह आयोजन धार्मिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 26 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मण को मूर्छित देख फूट-फूट कर रोये भगवान राम

बाल रामलीला समिति द्वारा चल रहे रामलीला महोत्सव में बीती रात लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों ने भगवान राम, लक्ष्मण, रावण और अन्य प्रमुख पात्रों के अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्मण शक्ति लीला ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। समिति के अध्यक्ष रामनिवास यादव ने बताया कि यह आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जाता है। इधर, कार्यक्रम का समापन भगवान राम और लक्ष्मण के विजय उत्सव के साथ हुआ। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है, ताकि युवाओं में भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति सम्मान और प्रेम बढ़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।