सौर ऊर्जा प्लांट में चोरी करने वाले गिरफ्तार
कुसमिलिया के कानपुर देहात क्षेत्र में सौर ऊर्जा प्लांट की केबिल चोरी के मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से चोरी की गई दो बोरी प्लास्टिक, 15,580 रुपये और चार मोबाइल बरामद...
कुसमिलिया में कानपुर देहात क्षेत्र के डेरापुर थाना के ललपुरा निवासी मुकेश कुमार ने 10 अगस्त को डकोर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सौर ऊर्जा प्लांट डकोर की फेसिंग काटकर चोरों ने केबिल चोरी कर ली थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार की रात पुलिस ने उरई राठ मार्ग स्थित ढ़ाबा के पास से सिद्धार्थ नगर जिले के थाना त्रिलोकपुर के पटखौली माफी निवासी अब्दुल कलाम, व डुमरिया गंज थाना क्षेत्र के भारत भारी गांव निवासी इरफान व महाराजगंज जिले के कुन्हई थाना क्षेत्र के प्रसाद चक गांव निवासी बहादुर पासवान व महाराजगंज के कोतवाली क्षेत्र के भैसइया गांव निवासी अर्जुन केवट को पकड़ लिया। चोरों के बरामद कार में सौर ऊर्जा प्लांट से चोरी की गई दो बोरी प्लास्टिक 15 580 रुपये व चार मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए चोरों पर पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।