योजनाओं का लक्ष्य शीघ्र करें पूर्ण
Orai News - झांसी कमिश्नर विमल कुमार दुबे ने विकास भवन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, और आयुष्मान भारत की प्रगति के बारे में अधिकारियों को...

झांसी कमिश्नर विमल कुमार दुबे ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि जनवरी माह 2025 तक जनपद के सभी अंत्येष्टि स्थल पूर्ण कर लिए जाएं। स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, शिक्षकों की उपस्थिति, और छात्रों के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि निपुण विद्यालय में प्रगति खराब मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में प्रगति खराब होने पर निर्देशित किया कि समस्त योजनाओं में सुधार लाएं। फसल बीमा योजना में किसानों द्वारा किए गए बीमा के द्वारा कितने किसानों को फसली ऋण वितरित किया गया है इसकी 10 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।