उरई के छौलापुर मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल, जिम्मेदार अनजान
Orai News - जालौन से छौलापुर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को इससे बड़ी परेशानी हो रही है। स्कूल संचालक ने जेसीबी मशीन से गड्ढे भरवाए, पर बरसात में मिट्टी बह गई। लोक निर्माण विभाग...
उरई। जालौन से निकली ग्राम छौलापुर सड़क पर जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। गड्ढों के कारण स्कूली वाहनों को बच्चों को निकलने में दिक्कत होती थी। परेशानी को देखते हुए स्कूल संचालक ने मिट्टी डाल कर गड्ढे भरवा दिये थे। बरसात में मिट्टी बहनें से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी। सड़क में बने गड्ढों के कारण स्कूली बच्चों के ग्रामीण व आसपास की जनता परेशान हैं। नगर से छौलापुर मार्ग निकला है।नगर से लगभग 3 किमी मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वर्ष 2011-12 में सड़क का निर्माण कराया गया था। निर्माण कराने के बाद लोक निर्माण विभाग इसे भूल गया। सड़क के निर्माण को 10 वर्ष से ज्यादा बीत जाने के कारण पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है। गड्ढों में तब्दील हुई सड़क के कारण राहगीरों के अलावा मार्ग पर स्कूलों के बच्चों को परेशान हो रही थी। इसके साथ ही स्कूली वाहनों को निकलने में दिक्कत होती थी। सड़क पर चलने में हो रही परेशानी को देखते हुए स्कूल संचालक मंगल सिंह ने जेसीबी मशीन लगवा कर गड्ढों को समतल कराया। स्कूल संचालक द्वारा किये गये जनहित के कार्य को देखते हुए नगर पालिका ने भी सहभागिता दिखाई तथा गड्ढों में मिट्टी भरवा दी। गड्ढों में मिट्टी गिरने से वाहनों की हिचकी भरना तो कम हो गया है किन्तु बरसात में गड्ढों में भरी गयी मिट्टी बह कर निकल गयी। मिट्टी बहनें से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण आसपास के लोगों के साथ ग्राम छौलापुर व मार्ग पर संचालित दो इंटर कालेज के छात्र छात्राओं का निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूली छात्र छात्राएं जूते मोजे पहनकर स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। कीचड़ के कारण ड्रेस के जूते मोजे गंदे हो जा रहे हैं। ग्रामीण नरेंद्र चौहान, गजेंद्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, साहब सिंह, ब्रजेश जाटव, कल्लू आदि बताते हैं कि सड़कों को गड्डा मुक्त कराने के लिए सरकार ने अभियान भी चलाया। अभियान के पूरे होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने छौलापुर मार्ग की सुध नहीं ली गयी तथा पूरी सड़क गुड्डा मय हो गयी है। सड़क के निर्माण को 1 दसक बीतने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया गया जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




