एसडीएम, सीओ ने सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं
Orai News - कालपी में सीओ अवधेश कुमार सिंह और एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के उपचार में तत्परता और दवाइयों के पर्याप्त स्टॉक पर जोर दिया। इमरजेंसी ड्यूटी में चिकित्सक से...

कालपी। सीओ अवधेश कुमार सिंह के साथ एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने सीएचसी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में रोगियों का तत्परता से उपचार करने के लिए निर्देश दिए। दोपहर साढ़े तीन बजे कालपी सीएचसी के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने वार्डों में भर्ती मरीजों के हालचाल को जाना व इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार को रोगियों का बेहतर इलाज की सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसवों त्तर केंद्र, आप्रेशन थियेटर, औषधि वितरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान कहा इलाज के लिए मरीजों को परेशान न किया जाए। एसडीएम ने औषधि वितरण कक्ष का भी निरीक्षण करके अभिलेखों से दवाइयों का मिलान किया। उन्होंने निर्देश दिए कि बदलते गर्मी के मौसम की वजह से दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रहना चाहिए। चिकित्सक तथा चीफ़ फार्मेसिस्ट व कर्मचारियों से एसडीएम ने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने परिसर में स्वच्छता बनाये रखने पर भी जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।