भारी बारिश से मनरेगा के काम हो रहे प्रभावित
कई हफ्ते से हो रही बारिश से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम प्रभावित हो रहे हैं। इस समय 351 ग्राम पंचायतों में 41082 श्रमिक काम कर रहे हैं, जबकि पिछले महीने 490 ग्राम पंचायतों में 56416 श्रमिक थे।...
कई हफ्ते से हो रही बारिश से ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम प्रभावित हो रहे हैं। पिछले महीने की अपेक्षा इस समय मजदूर काफी घट गए हैं। फिलहाल 351 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन 41082 श्रमिक प्रतिदिन काम कर रहे हैं। जिले में एक्टिव जॉबकार्ड धारकों की संख्या एक लाख 75 हजार 428 है। मनरेगा के माध्यम से इनको बड़े पैमाने पर रोजगार मिलता है लेकिन बरसात के दिनों में कच्चे काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं। एक माह पहले जहां 490 ग्राम पंचायतों में 56416 श्रमिक प्रतिदिन काम कर रहे थे लेकिन इस महीने मूसलाधार बारिश होने से अब सिर्फ 351 ग्राम पंचायतों में 41082 मजदूर काम कर रहे हैं। फिलहाल में इनमे बंधा-बंधी से लेकर पौधरोपण के लिए किए जाने वाली गड्ढा खुदाई एवं अन्य काम जारी है। बरसात के मौसम में जहां खेती किसानी का काम बंद है। ऐसे में लोगों को काम की ज्यादा जरूरत रहती है। इस वजह से बड़ी संख्या में लोग काम के लिए मनरेगा में आवेदन कर रहे हैं। फिलहाल में पौधारोपण के लिए गड्ढा खुदाई से लेकर पीएम आवास, सीएम आवास एवं बंधा बंधी के निर्माण कार्य जारी है। अधिकारियों का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को कम मिले इसको लेकर सभी ग्राम पंचायत को निर्देश जारी किए गए हैं कि कार्य योजना प्रस्तुत कर अति शीघ्र काम चालू कराया जाए जिससे कोई भी काम के अभाव में बैठा न रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।